बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने 'कमला पसंद ब्रैंड' (Kamala Pasand) को उनके विज्ञापन का प्रसारण फौरन रोकने के लिए लीगल नोटिस भेजा है. खबरों के मुताबिक अमिताभ के कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाने के बाद भी उन पर फिल्माए गए विज्ञापन को अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है.
दरअसल अमिताभ को पिछले दिनों एक पान मसाला ब्रैंड का विज्ञापन करने पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने 11 अक्टूबर को अपने 79वें जन्मदिन पर पान मसाला ब्रैंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का ऐलान किया था. एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जब अमिताभ ब्रांड से जुड़े, तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है और वो ब्रैंड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर चुके हैं. इसी के साथ ही उन्होंने वो राशि भी वापस लौटा दी है, जो उन्हें प्रमोशन के लिए मिली थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार अमिताभ इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आए थे. अब उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. इनमें मेडे और झुंड शामिल हैं. इसके अलावा अमिताभ ब्रह्मास्त्र, गुड बाय, ऊंचाई, द इंटर्न जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Kiara Advani और Varun Dhawan की फिल्म 'Jug Jugg Jeeyo' की रिलीज डेट का ऐलान