Amitabh Bachchan Pan Masala Ad: बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक ही नहीं, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन विज्ञापन के जरिए भी लाखों दिलों पर राज करते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐड की वजह से बिग बी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पान मसाला के विज्ञापन में बिग बी को देख फैंस हैरान हैं, सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक्टर की खूब आलोचना भी हो रही है.
बिग बी ने हाल ही में कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन किया है. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं. फैंस को अमिताभ का पान मसाले का विज्ञापन करना पसंद नहीं आया. बिग बी के फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्हें इस तरह के विज्ञापन करने की क्या जरूरत है? वहीं एक यूजर ने कहा कि- आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. सर आप करोड़ों लोगों के लिए एक आदर्श उदाहरण हैं, करोड़ों लोग आपसे प्रेरित होते हैं. लेकिन आप इस तरह पान मसाले को बढ़ावा देकर समाज में गलत संदेश भेज रहे हैं.
दूसरे यूजर ने लिखा- पैसों के लिए कुछ भी करते हो, आप लोग क्या देश को संदेश दोगे. ऐसे पदार्थों का विज्ञापन बंद होना चाहिए. एक और यूजर ने कहा - सदी का महानायक कहा जाता है आपको... पैसों के लिए कुछ भी?
ये भी पढ़ें: Vidyut Jammwal ने की Nandita Mahtani संग सगाई, 'कमांडो' के इस अंदाज के कायल हुए फैंस