टीम इंडिया को मिली जीत से मेगास्टार अमिताभ बच्चन फूले नहीं समा रहे. उनके उत्साह का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- "ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को." उन्होंने इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नस्लवादी भेदभाव, शरीर पर लगी चोट और इंजरीज़ का भी ज़िक्र किया. इनका जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा- "गले ते हथ ना रक्खीं , ठोक देयांगे." बता दें कि भारी दबाव के बावजूद इस सीरीज में युवा प्रतिभा ने अपने खेल का जलवा दिखाया. वाशिंगटन सुंदर से मोहम्मद सिराज तक ने ये साबित किया भारत की बेंच स्ट्रेंथ बहुत दमदार है. डेब्यू बॉलरों के पांच विकेट लेने से टेलेंडर्स की बैडिंग तक ने एक बात साफ कर दी है ये टीम किसी परिस्थिति के लिए तैयार है.