दक्षिण के राज्यों में अपनी पकड़ बनाने के लिए इस बार बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं. कन्याकुमारी में अमित शाह ने डोर टू डोर कैंपेंन का भी आयोजन किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा है कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में AIADMK, भाजपा और PMK की संयुक्त सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमने ग्यारह घरों में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने का काम किया है. बता दें AIADMK ने 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी सहयोगी बीजेपी को 20 सीटें और कन्याकुमारी लोकसभा सीट आवंटित की है.