दुनियाभर में कोरोना (Covid-19) के नए वेरिएंट Omicron को लेकर बढ़ी चिंता के बीच शनिवार को पीएम मोदी ने शीर्ष अधिकारियों संग बैठक की. सुबह करीब 10.30 शुरू हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ तैयारियां और टीकाकरण (Vaccination) की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही नए वेरिएंट के खतरे और उससे निपटने को लेकर भी चर्चा हुई.
इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr. VK Paul) शामिल रहे.
कर्नाटक में 'फ्रेशर पार्टी' बनी COVID 'सुपरस्प्रेडर', 24 घंटे में 66 से 182 हुई मरीजों की संख्या
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले नए वेरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी गंभीरता जताते हुए सभी देशों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है. नए वेरिएंट और इसके खतरे को भांपते हुए कई देशों ने फिर से यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं.