RSS Panchjanya & Infosys: इंफोसिस को लेकर हुए बवाल के बाद मंगलवार को RSS नेता मनमोहन वैद्य ने कहा कि - धर्मयुद्ध में जरूरी होने पर हमें श्रेष्ठ लोगों पर भी बाण चलाने होंगे, जो धर्म के पक्ष में नहीं हैं. संघ के मुखपत्र पांचजन्य के नए दफ्तर के उद्घाटन के दौरान वैद्य ने कहा कि - 'आज भी राष्ट्रीय विचार को प्रभावी न होने देने के लिए कई तरह की शक्तियां सक्रिय हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनकी शक्ति कम हो रही है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही संघ के मुखपत्र पांचजन्य में एक 4 पन्ने की कवर स्टोरी छापी गई थी जिसमें देश की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा बताया गया था और लिखा गया था कि Infosys राष्ट्रविरोध ताकतों के साथ है.
दरअसल GST और IT रिटर्न की वेबसाइट में बार बार हो रही गड़बड़ी को लेकर IT कंपनी इंफोसिस पर सवाल उठाते हुए पांचजन्य में कंपनी पर और भी कई गंभीर आरोप लगा दिए गए, हालांकि अगले ही दिन संघ के प्रचार प्रमुख ने कहा था कि ये राय RSS की नहीं है. लेकिन अब वैद्य के ताजा बयान के बाद नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ है.
ये भी पढें: Neet परीक्षा पर विवाद जारी, Rahul Gandhi ने भी की परीक्षा रद्द करने की मांग