फाइज़र (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) को भारत में मुआवज़ा संबंधी कानूनी सरंक्षण दिए जाने की खबरों के बीच अब कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) ने भी ऐसी ही सुरक्षा की मांग की है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, 'SII ने कहा है अगर विदेशी कंपनियों को किसी क्षतिपूर्ति या मुआवजे के दावे से छूट मिल रही है तो फिर सिर्फ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ही क्यों बल्कि वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों को इससे छूट मिलनी चाहिए।'.
यह भी पढ़ें | SBI की रिपोर्ट में जताई गई आशंका, दूसरी लहर की तरह ही घातक साबित हो सकती है कोरोना की थर्ड वेव
दरअसल भारत में वैक्सीन की किल्लत के बीच सरकार ने कई विदेशी वैक्सीन कंपनियों के साथ करार किया है.
हालांकि एक कानूनी मसले को लेकर पेंच फंसा हुआ सा लग रहा था. माना जा रहा कि फाइज़र और मॉडर्ना ने भारत सरकार से मांग की थी कि वो उनकी कोविड 19 वैक्सीन से जुड़े किसी भी दावे को कानूनी सुरक्षा दें. अब माना जा रहा है कि भारत सरकार इस शर्त पर राजी हो गई है.
यह भी पढ़ें | आ रही है दूसरी मेड इन इंडिया वैक्सीन, केन्द्र ने बुक कर ली 30 करोड़ डोज़