संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू होने से एक दिन पहले यानी रविवार को केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक (All party meeting) बुलाई गई, जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) शामिल नहीं हुए. सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goel) मौजूद थे.
वहीं कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और आनंद शर्मा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, सपा से रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला समेत अन्य नेता शामिल हुए.
राज्य सभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम के मौजूद ना होने पर कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि प्रधानमंत्री बैठक में शामिल होंगे और हमारे साथ कुछ साझा करेंगे. कृषि कानूनों को लेकर हम भी पीएम से कुछ पूछना चाहते थे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सरकार के सामने 10 मुद्दे उठाए गए. जिसमें बेरोजगारी, ईंधन की बढ़ती कीमतें, पेगासस जैसे मुद्दों शामिल रहे.
उधर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सर्वदलीय बैठक के दौरान बोलने नहीं दिया गया. वो एमएसपी गारंटी और बीएसएफ अधिकार का मुद्दा उठाना चाहते थे पर उन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया गया.
ये भी देखें: West Bengal: नादिया जिले में भीषण सड़क हादसा...18 की मौत, 5 घायल