राज्यसभा से रिटायर होने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. आज़ाद के आते ही पूरे एयरपोर्ट के बाहर आजाद जिंदाबाद के नारे लगने लगे.हालांकि आजाद यहां अकेले नहीं पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस के कुछ वो नेता भी मौजूद हैं जिन्हें कांग्रेस के जी 23 गुट का हिस्सा कहा जाता है.दरअसल कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, भूपेंदर सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी जैसे 23 असंतुष्ट नेताओं ने बीते अगस्त सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. ये सभी नेता यहां गुलाम नबी आज़ाद के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ताजा हालातों में इसे इस गुट के शक्ति प्रदर्शन की तरह देखा जा रहा है, गुलाम नबी 3 दिन के जम्मू दौरे पर हैं और इस दौरान उन्हें कार्यक्रमों में शामिल होना है.