बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को गंगूबाई के अवतार में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फरवरी में रिलीज होने वाली है. मगर सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म का प्रीमियर 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा.
बता दें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फरवरी में होने जा रहा है. इस फेस्टिवल में गंगूबाई काठियावाड़ी स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए नॉमिनेट हुई है. इस फिल्म की शूटिंग महामारी के दौरान हुई है. ये संजय लीला भंसाली की 10वीं फिल्म है. गंगूबाई काठियावाड़ी संजय लीला भंसाली के लिए खास फिल्म है क्योंकि इस प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं.
ये भी देखें - Vicky kaushal और Katrina Kaif होस्ट करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन, जानिए कौन सी तारीख हुई फाइनल
बता दें गंगूबाई 1960 के दशक में मुंबई के रेडलाइट क्षेत्र कमाठीपुरा में वैश्यालय चलाने वाली एक ताकतवर एवं प्रभावशााली महिला थीं. इस फिल्म का प्रोडक्शन भंसाली प्रोडक्शंस ने किया है. वही फिल्म में सीमा पाहवा भी हैं और इसमें अजय देवगन और हुमा कुरैशी ने कैमियो किया है. "गंगूबाई काठियावाड़ी" 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.