Gangubai Kathiawadi release date: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट का एलान हो गया है. ये फिल्म नए साल के शुरुआत में दर्शकों के सामने पेश की जाएगी. आलिया भट्ट और अजय देवगन (Ajay Devgan) ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है. पोस्टर शेयर करते हुए आलिया ने बताया की फिल्म अगले साल 6 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म के इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने की खबरें सामने आ रही थीं.
बता दें संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया के अलावा अजय देवगन कैमियो करते नजर आएंगे. फिल्म को भंसाली और जयंतिलाल गड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और आलिया भट्ट के किरदार और एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई. ये फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ (Mafia Queens Of Mumbai) पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: Sardar Udham का ट्रेलर हुआ रिलीज, विक्की कौशल का दिखा जबरदस्त अंदाज