आलिया भट्ट इन दिनों अलग मूड में लग रही हैं. अपनी ताज़ा इंस्टा स्टोरी में उन्होंने अपनी ही फिल्म Highway के एक गाने को रीक्रिएट किया है. फिल्म के गाने पटाखा गुड्डी को आलिया ने कार में बैठकर रीक्रिएट किया. इसमें वो गाने की धुन पर अपना हाथ को लहराती दिखीं. उन्होंने इससे जुड़ी दो वीडियो स्टोरीज़ शेयर की हैं. वहीं, Ask Me Anything के सेशन से जुड़े सवालों में उन्होंने फिल्म Highway के इस गाने को अपना फेवरेट बताया.