इसे राजस्व की चिंता कहें या लोगों की मांग...पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने शराब को आवश्यक वस्तुओं की सूची में रखा है. जी हां राज्य में जारी मिनी लॉकडाउन के दौरान शराब के शौकीनों को शराब की किल्लत नहीं होगी. राज्य सरकार ने सेवाओं में छूट का जो नया नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें दवा, दूध, सब्जी और मीट के साथ-साथ शराब की दुकानों (Liquor shops) को भी शामिल किया गया है. बता दें कि पंजाब सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा 2 मई को की थी जिसमें जरूरी सेवाओं में शराब की बिक्री शामिल नहीं थी. राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) है. सरकार के इस एलान के बाद शराब ठेकेदारों की ओर से शराब के ठेके खोलने की लगातार मांग उठाई जा रही थी.