Sooryavanshi song Mere Yaaraa Teaser: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने सूर्यवंशी के नए गाने मेरे यारा का टीजर शेयर किया है. इस गाने से फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) की प्रेम कहानी की झलक मिलती है. गाने को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाया है. गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. बता दें मेरे यारा गाना कल रिलीज होने के लिए तैयार है.
टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "जब उसकी एक मुस्कान आपको मुस्कुरा दे...चलिए #Mere Yaaraa के साथ रोमांस को संजोएं, Song Out Tomorrow
गानें में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
बता दें सूर्यवंशी का पहला गाना Aila Re 21 अक्टूबर को रिलीज़ हुआ था और 24 घंटों में बॉलीवुड का सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला गाना बन गया. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया. इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन भी कैमियो रोल में हैं. सूर्यवंशी दिवाली के मौके पर 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.