अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का पहला गाना 'मैं तेरे बिन मरजावां' रिलीज हो गया है. फिल्म का पहला गाना अक्षय और वाणी कपूर पर फिल्माया गया है.
इस गाने में अक्षय और वाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. गाने को गुरजनर (Gurnazar) और असीस कौर (Asees Kaur) ने गाया है. अक्षय ने गाने को रिलीज करते हुए लिखा, 'बेल बॉटम से मेरा पहला गाना तेरे बिन मरजावां रिलीज हो गया है. गाने की जो ट्यून है वो तबसे मेरे दिमाग में बसी हुई है जबसे मैंने इसकी शूटिंग की है'
बता दें फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को 3D वर्जन में थिएटर्स में रिलीज होगी
ये भी पढ़ें: Weekend OTT: इस हफ्ते देखिए ये शोज. सीरीज और फिल्में