Sooryavanshi Box Office Collections:अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन की बंपर कमाई के बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है.
शुक्रवार को फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई भी जबरदस्त है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भाई-दूज के मौके पर सूर्यवंशी ने 24.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. दो दिन में मूवी ने 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.
ये भी देखें - Sooryavanshi का Tip-Tip बरसा पानी सॉन्ग हुआ रिलीज, Katrina Kaif ने दिखाई दिलकश अदाएं
फिल्म को लेकर जहां मेकर्स को पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है. वहीं, मुंबई और छोटे शहरों में भी फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है.
बता दें फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भारत में करीब 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं.