बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Much Awaited सूर्यवंशी (Sooryavanshi) इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह का तिकड़ी साथ नजर आने वाली है. ये फिल्म रोहित शेट्टी की फ्रेंचाइजी सिंघम सीरीज की चौथी फिल्म है.
अक्षय कुमार ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. एक खास वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘इंटरवल हुआ खत्म, अब शो का समय! सूर्यवंशी इस दिवाली 5 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है. आओ हमारे साथ जश्न मनाएं. #बैकटूसिनेमा’
इस वीडियो मेसेज में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह साथ नज़र आ रहे हैं. सूर्यवंशी मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थीं. हालांकि, कोरोना और लॉकडाउन के कारण फैंस पिछले डेढ़ साल से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.उनके साथ अजय देवगन सिंघम और रणवीर सिंह सिंबा के किरदार में नजर आने वाले हैं. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं