रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फ़िल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पुलिस ऑफ़िसर DCP वीर का रोल प्ले किया है. उनका ये रोल मुंबई पुलिस के एक रियल IPS ऑफ़िसर विश्वास नांगरे पाटिल (Vishwas Nangre Patil) से इंस्पायर है. एक तरफ जहां एक्टर फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के लिए पूरे देश से तारीफें बटोर रहे हैं, वहीं अपने किरदार को लेकर हाल ही में अक्षय ने खुलासा किया कि उन्होंने रियल लाइफ के सूर्यवंशी यानी मुंबई के Joint Commissioner of Police (Law and Order) विश्वास नांगरे पाटिल से प्रेरणा ली हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स में इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा कि उन्हें यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं है कि पुलिस की भूमिका निभाने में पाटिल उनकी इंस्पिरेशन रहे हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वह पाटिल को कई अर्से से जानते हैं और उनके काम से काफी इम्प्रेस्सेड हैं. अक्षय ने ऑफ़िसर को ईमानदार और फोकस्ड बताया और कहा कि उन्होंने उनके जैसा IPS ऑफ़िसर आजतक नहीं देखा है. उनमें कुछ ऐसा हुनर है जो पाटिल को अपने आप में ही महान बनाता है.
अक्षय ने आगे कहा कि पाटिल आमतौर पर कई अच्छे कामों में शामिल होते हैं. भले ही बाहर से वो कठोर दिखते हैं, लेकिन अंदर से काफी नर्म है. ऑफ़िसर की सराहना करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने कोरोना संकट के दौरान सबसे आगे रह कर टीम के साथ मोर्चे को संभाला था. साथ ही वह फिटनेस फ्रीक भी हैं. उनके इन्हीं तमाम गुणों से अक्षय ने उनसे इंस्पिरेशन ली हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट