Farmers Protest in Punjab: प्रदेश में किसानों के गुस्से को देखते हुए अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने शुक्रवार से अगले छह दिन तक कोई रैली ना करने का फैसला किया है. पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने खुद इस बारे में जानकारी दी. बादल का ये बयान गुरुवार को मोगा (Moga) में उनकी रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद आया है. पत्रकारों से बात करते हुए बादल बोले कि संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब में शांति बनाए रखने में सहयोग करे और उसको अकाली दल की जिस भी नीति पर बात करनी हो उसके लिए पार्टी के नेता तैयार हैं.
आपको बता दें कि चुनाव के मुहाने पर खड़े पंजाब में अकाली दल '100 दिन, 100 विधानसभा' नाम का कैंपेन चला रहा है जिसके तहत सुखबीर बादल खुद सभाएं कर रहे हैं. इसी अभियान के तहत मोगा में हुई उनकी रैली का किसानों ने जोरदार विरोध किया था और इस दौरान हुई हिंसा में करीब 50 लोग घायल हो गए.