अजिंक्य रहाणे के 'चाय' या 'कॉफी' पूछने पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Updated : May 30, 2020 12:16
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया के टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस से सवाल किया उन्हें चाय पसंद है या कॉफी. इस पर फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने चाय कहा, किसी ने कॉफी तो किसी ने दोनों. वहीं एक फैन ने कहा कि लॉकडाउन में जो मिल जाए वही सही. बहरहाल, रहाणे ने फैंस से तो सवाल कर लिया पर अपने ट्वीट में ये नहीं बता सके कि उनके बड़े से कप में क्या है.

क्रिकेटAjinkya Rahaneअजिंक्य रहाणेCricket

Recommended For You