अजिंक्य रहाणे ने पूछा- पढ़ने को है कोई किताब, फैंस ने दिया ये जवाब

Updated : Aug 25, 2020 15:32
|
Editorji News Desk

राजस्थान से दिल्ली कैपिटल्स में पहुंचे अजिंक्य रहाणे UAE में अपने क्वारंटीन टाइम को किताबों के साथ बिता रहे हैं. फिलहाल, वो हार्पर ली की बुक टू किल अ मॉकिंगबर्ड पढ़ रहे हैं. रहाणे की मानें वो इस किताब के आखिरी हिस्से में हैं और अब अगली बुक कौन सी पढ़े इसे लेकर उन्होंने फैंस से सलाह भी ली है. अब रहाणे का पूछना था कि फैंस ने अपनी-अपनी पसंद से किताबों की लंबी लिस्ट उन्हें बता दी. जाहिर है IPL सर पर है तो रहाणे इतनी किताबें तो पढ़ने से रहे पर कुछ ट्राई जरूर कर सकते हैं.

अजिंक्य रहाणेIPL 2020आईपीएल 2020दिल्ली कैपिटल्सAjinkya Rahane

Recommended For You