सोनू सूद, सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद अब अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी कोरोना की लड़ाई में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. खबरों के मुताबिक अजय देवगन ने बॉलीवुड के कुछ और लोगों को साथ लेकर बीएमसी (BMC) की मदद से मुंबई के शिवाजी पार्क में एक इमर्जेंसी मेडिकल यूनिट बना रहे हैं.
बीएमसी ने भारत स्काउट्स ऐंड गाइड्स हॉल को 20 बेड वाली COVID-19 फैसिलिटी में तब्दील कर दिया है. इसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट और पैरा मॉनिटर्स लगाए गए हैं. खबरों की माने तो इस काम के लिए बीएमसी को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दी गई.