देश के सबसे अस्पतालों में से एक एम्स के नर्सिंग कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके बाद एम्स प्रबंधन ने बाहर से ठेके पर नर्सिंग कर्मचारियों को बुलाया है. एम्स ने फैसला लिया है कि अगर किसी कर्मचारी ने मरीज के इलाज में बाधा डाली तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात करने की अपील की गई है. बता दें नर्सिंग यूनियन की मांगों में छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना भी शामिल है. उधर एम्स के निदेशक ने नर्सों से आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की है.