वरुण धवन और सारा अली स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर शुक्रवार यानी 28 नवंबर को रिलीज होगा जिसकी अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म की कास्ट ने लिखा, 'ट्रेलर का अराइवल टाइम नोट कर लें- 28 नवंबर, 12 बजे, अमेज़न प्राइम वीडियो के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर.' जिसके बाद #BoycottCoolieNo1 ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. वजह है सारा का सुशांत ड्रग केस से जुड़ना. फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.