साल 2019 में इंग्लैंड (England) को वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. लिहाजा, मॉर्गन खुद को प्लेइंग इलेवन (playing XI) से अलग कर सकते हैं. इसके संकेत उस वक्त सामने आए जब वे सोमवार को भारत के खिलाफ वार्म-अप मैच में खेलने नहीं उतरे थे.
बीबीसी से बातचीत में मॉर्गन ने बताया कि मैं टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के रास्ते नहीं आना चाहता हूं. मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं लेकिन कप्तानी अच्छी रही है. मॉर्गन ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के सवाल पर कहा कि ये हमेशा एक विकल्प रहेगा. दरअसल, वर्ल्ड कप 2019 के बाद से मॉर्गन के बल्ले से रन नहीं निकले हैं.
वहीं, फटाफट क्रिकेट की बात करें तो मॉर्गन ने इस साल 7 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 82 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में कोलकाता (KKR) की कप्तानी संभालने वाले मॉर्गन ने आईपीएल 14 में 11.08 की औसत से 133 रन बनाए. बता दें कि पिछले टूर्नामेंट की रनरअप टीम इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को दुबई में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ करेगी. जिसने 2016 में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: Chennai Super Kings: धोनी के बिना CSK की कल्पना नहीं, पूर्व BCCI अध्यक्ष ने की माही की तारीफ