वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2021 में पेट्रोल और डीजल पर एग्रीकल्चर सेस लगाने का ऐलान किया. पेट्रोल पर जहां 2.50 रुपये प्रति लीटर का सेस लगाया गया है, वहीं डीजल पर करीब 4 रुपये प्रति लीटर. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहले ही आग लगी है, ऐसे में सेस लगने से कीमतें बढ़ती हैं तो आम आदमी का बोझ और बढ़ सकता है.
हालांकि अभी लगे कृषि सेस का भार आम आदमी पर नहीं डाला जाएगा. दरअसल सरकार ने बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एडिश्नल एक्साइज ड्यूटी की दरों को कम करने के बाद एग्रीकल्चर सेस लगाया है. इस सेस से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल एग्रीकल्चर सेक्टर के विकास के लिए किया जाएगा.