आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने चरम पर है. आज सभी क्रिकेट प्रेमियों की नज़र एलिमिनेटर मुकाबले पर टिकी रहेगी. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा. अपने पहले खिताब को बेताब बैंगलोर के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहेगा. टीम के पास बिग हिटर्स की कमी नहीं है. ग्लेन मैक्सवेल बेहद शानदार फॉर्म में हैं. वहीं पिछले मैच के हीरो केएस भरत ने भी जबरदस्त लय पकड़ ली है. हालांकि कप्तान कोहली (Virat Kohli) और मिस्टर 360 यानि डिविलियर्स अबतक बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए हैं
वहीं, कोलकाता भी अब तक नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं दिखा पाया है. लीग मैच में टीम ने 7 में जीत तो 7 मुकाबलों में हार का मुंह देखा है. हालांकि टीम अपने युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और शुभमन गिल (Rahul Tripathi, Nitish Rana and Shubman Gill) पर काफी निर्भर है, जिन्होंने मौजूदा सीजन 2-2 अर्धशतक जड़े हैं.
IPL: सहवाग ने धोनी की कुछ यूं की तारीफ! कोहली बोले- बेस्ट फिनिशर की वापसी
बता दें कि इस मैच की विजेता टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा.