देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. नया रेट लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में 819 रुपये प्रति सिलेंडर का दाम अब 809 रुपये हो जाएगा. बता दें कि हाल के दिनों में एलपीजी प्रति सिलेंडर कुल मिला कर 125 रुपये तक महंगा हुआ था. इस बढ़ोतरी के सामने ये कटौती बेहद मामूली है लेकिन आम जनता को उम्मीद है कि सरकार उनकी जेब को थोड़ा सहारा देते हुए आने वाले दिनों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर और सस्ता करवाने की दिशा में काम करेगी.