हर गुजरते दिन के साथ देश में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) कमजोर पड़ रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में सोमवार को 34 हजार 703 नए मामले सामने आए और 553 मरीजों की मौत हुई. नए केसों का ये आंकड़ा बीते 111 दिनों में सबसे कम है.
देश में एक्टिव केसों (active cases)के मामले में भी उल्लेखनीय कमी आई है. अब देश में चार लाख 64 हजार 357 एक्टिव केस हैं. ये संख्या भी बीते 101 दिनों में सबसे कम हैं. कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.17% हो गया है. बीते 24 घंटे में 51 हजार 864 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत देश के 10 बड़े राज्यों में अब कोरोना की रफ्तार (speed of corona) बेहद धीमी हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, बंगाल, मिजोरम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर और झारखंड में कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है. वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में बीते दिन करीब 46 लाख लोगों को डोज दी गई...जिससे वैक्सीनेशन की कुल संख्या बढ़कर 35.75 करोड़ हो गई है.
Also read: SBI रिसर्च की रिपोर्ट: सितंबर में पीक पर होगी कोरोना वायरस की तीसरी लहर