अफगानिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hassan Akhund) ने देश से बाहर चले गए सभी नेताओं और अधिकारियों से मुल्क वापस आने की अपील की है. अखुंद ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे लोगों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में खून खराबे का दौर अब खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें: Ashraf Ghani ने अफगानिस्तान के लोगों से मांगी माफी, कहा- मैंने लाखों लोगों को बचाया
दरअसल अंतरिम PM नियुक्त होने के बाद मुल्ला अखुंद ने सबसे पहला इंटरव्यू अल जजीरा चैनल को दिया. जिसमें उन्होंने अमेरिका और अशरफ गनी सरकार (Ashraf Ghani Sarkar) में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए तालिबान (Taliban) के माफी के वादे को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि हम नया अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं. इसलिए सभी राजदूतों, दूतावासों और मानवीय सहायता पहुंचाने वाली एजेंसियों को पूरी सुरक्षा और सहायता देने का वादा करते हैं. अखुंद ने कहा कि अफगान जनता (afghan people) के प्रति हमारी भारी जिम्मेदारी है. हमने इस ऐतिहासिक पल को पाने के लिए भारी नुकसान सहा है.
बता दें कि 15 अगस्त को तालिबान के काबुल में घुसने के बाद से हजारों लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. बहुत से लोगों को डर है कि तालिबान की नई सरकार पश्चिमी देशों की सेनाओं और उनकी समर्थक सरकार के साथ काम करने की वजह से उन्हें परेशान कर सकती है.