अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी है. रविवार को काबुल से 168 लोगों को लेकर वायुसेना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा. इनमें 107 भारतीय हैं. यह विमान सुबह ही काबुल से भारत के लिए उड़ान भरी थी. इस बात की जानकारी दूतावास की ओर से दी गई है.
इससे पहले काबुल से निकाले गए 87 अन्य भारतीय रविवार सुबह एयर इंडिया के विमान से दिल्ली पहुंचे थे. इनमें 2 नेपाली भी शामिल हैं. वतन वापसी की खुशी में भारतीयों ने फ्लाइट के अंदर ही 'भारत माता' के जयकारे लगाए.
यह भी पढ़ें: Afghanistan: काबुल से 87 भारतीय पहुंचे दिल्ली, विमान में लगे 'भारत माता की जय' के नारे