भारत ने अंतराष्ट्रीय मंच पर अफगानिस्तान में जारी मौजूदा हालातों पर चिंता जताई है. यूएन की सिक्योरिटी काउंसिल में भारत ने कहा कि वहां हालात अब भी नाजुक हैं. भारतीय प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने अफगानिस्तान का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं किए जाने की वकालत की.
तिरुमूर्ति के मुताबिक, हमें उम्मीद है कि अफगानियों के अलावा विदेशी नागरिकों की भी सुरक्षित यात्रा की प्रतिबद्धता के वादे पर खरा उतरा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पड़ोसी देश होने के नाते भारत, अफगानिस्तान में ऐसी व्यवस्था का आह्वान करता है जिसे अंतराष्ट्रीय मान्यता मिल सके.
भारत ने आतंकी घटनाओं पर किए गए वादों को अमल में लाने पर जोर देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों को भी सुरक्षा मिलनी जरूरी है.