एडीआर यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR Reports) ने राजनीतिक दलों (Political Parties) को मिलने वाली चंदे को लेकर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना, आम आदमी पार्टी, डीएमके और जेडीयू सहित 14 क्षेत्रीय दलों ने 2019-20 में 447.49 करोड़ रुपये का चंदा चुनावी बॉन्ड के जरिये हासिल हुआ है. खास बात ये है ये रकम इन पार्टियों की कुल आय के 50 फीसदी के बराबर है.
ये भी पढ़ें: NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का आरोप- मेरी ‘जासूसी’ हो रही है, पुलिस में की शिकायत
क्षेत्रीय दलों में सबसे ज्यादा आय टीआरएस के पास है. टीआरएस की कुल आय तकरीबन 130.46 करोड़ है. वहीं शिवसेना 111.403 करोड़ की कुल आय के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. तेलंगाना की सत्ता पर काबिज वाईएसआर-सी की आय लगभग 92.723 करोड़ रुपये बताई गई है. आपको बता दें कि चुनावी बॉन्ड से मिले चंदे की घोषणा करने वाले 14 क्षेत्रीय दलों में टीआरएस, टीडीपी, वाईएसआर-सी, बीजेडी, डीएमके, शिवसेना, आप, जेडीयू, एसपी, जेडीएस, एसएडी, एआईएडीएमके, आरजेडी और जेएमएम जैसी पार्टियां शामिल हैं.