बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन उन भारतीय हस्तियों की बढ़ती सूची में शामिल हो गए हैं जिन्हें UAE का गोल्डन वीजा दिया गया है. अपने इंस्टाग्राम पर वरुण धवन ने एक पिक्चर पोस्ट करते हुए अपने फैन्स को ये गुड न्यूज़ बताई. उन्होंने इस सम्मान के लिए यूएई सरकार का भी आभार व्यक्त किया.
बता दें वरुण धवन ने UAE में 2016 की एक्शन-कॉमेडी 'ढिशूम' सहित कई फिल्मों की शूटिंग की है, जिसे अबू धाबी में शूट किया गया था. 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (2020) और 2018 की फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग दुबई के आसपास के स्थानों पर की गई थी.
वही वरुण की फिल्म जग जुग जीयो और भेड़िया का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें - Kbc 13 : शो में आ रही हैं अमिताभ बच्चन की बेटी और नातिन, बिग-बी ने शेयर की फोटो
आपको बता दें कई फिल्मी हस्तियों को यूएई गोल्डन वीजा मिला है. इनमें शाहरुख खान, संजय दत्त, मोहनलाल, ममूटी, सुनील शेट्टी, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनू निगम, संजय कपूर और बोनी कपूर और जान्हवी, अर्जुन, खुशी और अंशुला सहित उनका परिवार शामिल है.