देश में भले ही कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन इसका खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन समेत कई फिल्मी सितारों के बाद अब अभिनेत रणवीर शौरी Corona Positive पाए गए हैं. 'अंग्रेजी मीडियम', 'लूटकेस' जैसी फिल्मों और 'परिवार' के अलावा 'हाई' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके रणवीर ने फिलहाल खुद को क्वॉरेंटीन कर लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह खबर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं टेस्ट में कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं. लक्षण बहुत हल्के हैं और मैंने खुद को क्वॉरेंटीन कर लिया है.'