आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को 'विवादित बयान' के केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले सोमनाथ भारती को सोमवार को रायबरेली में गिरफ्तार किया गया था. भारती यूपी में स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान पुलिस के सामने सोमनाथ भारती पर स्याही भी फेंकी गई. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के दूसरे सभी मंत्री सोमनाथ भारती को जेल 'भिजवाने' के लिए सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सोमनाथ भारती ने इसे अन्याय की हद बताते हुए मामले में सुप्रीम कोर्ट से दखल की अपील की है. दरअसल प्रयागराज और अमेठी के अस्पतालों का दौरा करने के बाद सोमनाथ भारती ने कहा था कि यहां के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, साथ ही कुत्ते के बच्चे भी पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज के अस्पताल में गया तो वहां मुझे सिर्फ कुत्ते और उसके बच्चे दिखाई दिए.