बॉलीवुड सुपरस्टर आमिर खान को बेहतरीन एक्टिंग करते तो आपने खूब देखा होगा लेकिन अब एक्टर का एक दूसरा टैलेंट देखने के लिए भी तैयार हो जाइये . इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स की लिस्ट में गिने जाने वाले आमिर शतरंज यानी चेस (Chess) के भी महारथी हैं.
अब आमिर खान जल्द ही पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद संग चेस खेलते नजर आने वाले हैं. आमिर और विश्वनाथन आनंद के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता की जानकारी चेस.कॉम (Chess.Com India) इंडिया की ओर से दी गई है. बता दें कि दोनों के बीच यह मैच 13 जून को होने वाला है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी आमिर और विश्वनाथन को एक साथ चेस खेलते देखा जा चुका है. उस दौरान भी आमिर ने विश्व चैंपियन को मैच में बराबर की टक्कर दी थी.