गुरुवार तड़के आगरा में हुए एक भीषण सड़क हादसे 8 लोगों की जान चली गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना आगरा के पास एत्माद्दौला की है जहां हाई-वे पर एक स्कॉर्पियो कार ट्रक से टकरा गई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक ट्रक नागालैंड का है और गाड़ी झारखंड की है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ लगता है. उधर मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों से घटनास्थल पर जाकर हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.