7th Pay Commission: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को जुलाई महीने में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्मचारियों का 3 फीसदी DA जुलाई महीने की सैलरी में बढ़ सकता है और सितंबर में एरियर आ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बढ़े DA को लेकर मंजूरी दे सकते हैं. जनवरी 2021 से मई 2021 का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI)आने वाला है और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्र सरकार इस डेटा को ध्यान में रखते हुए DA को 3 फीसदी बढ़ा सकती है.
बता दें कि कोरोना के कारण केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020 से लेकर अब तक DA नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: Flipkart को मिली 3.6 अरब डॉलर की फंडिंग, वॉलमार्ट के पास है मेजॉरिटी स्टॉक