बिहार में बक्सर जिले में गंगा नदी में बहकर आए शवों में से 71 को मंगलवार को जिला प्रशासन ने निकाला है, इन सभी शवों को अंतिम संस्कार करा दिया गया है और कुछ शवों की अभी कोरोना टेस्टिंग की जानी है. शव सड़ गए थे, इस लिए उनका पोस्टमार्टम नहीं हो सका. लेकिन, उनके स्वैब का नमूना लिया गया. ज्यादातर शवों को नदी के किनारे जेसीबी मशीन से गड्ढा बनाकर उसमें दफनाया गया है. बता दें बक्सर और पड़ोसी UP के गाजीपुर जिलों के DM ने अपने-अपने यहां के शव होने से साफ इनकार कर दिया है. बक्सर जिला प्रशासन ने अब ड्रोन कैमरे से घाटों की निगरानी करने की तैयारी की है. इससे यह बात साफ हो जाएगी कि शव कहां से बहाए जा रहे हैं.