ब्रिटेन में कोरोना वायरस का प्रकोप बेकाबू होता नजर आ रहा है. कोरोना के नए स्ट्रेन आने के बाद देश में पहली बार एक दिन में 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि देश में कोरोना के आंकड़े रोजाना जारी किए जाएंगे. टीकाकरण को लेकर जॉनसन बोले कि नेशनस हेल्थ सर्विस के तहत देश के 13 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के बिगड़े हालातों के कारण बोरिस जॉनसन भारत के गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल नहीं हो पाएंगे.