पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मंजरी प्लांट में गुरुवार दोपहर लगी आग में 5 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि ये सभी वहां काम कर रहे मजदूर थे. दरअसल निर्माणाधीन इमारत में वेल्डिंग का काम हो रहा था, शक है कि उसी से आग लगी. SII के चीफ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि हम मृतकों के परिवार वालों के साथ इस दुख में खड़े हैं. इसके बाद SII ने बयान जारी कर कहा कि, मानदंडों के अनुसार मिलने वाली जरूरी राशि के अलावा हर मृतक के परिवार को सीरम इंस्टीट्यूट 25 लाख रुपये का मुआवजा देगा. महाराष्ट्र सरकार ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है. वहीं अदार पूनावाल ने बताया है कि इस हादसे से कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई पर असर नहीं पड़ेगा. आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है.