महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Maharashtra Corona Infection) थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां डेल्टा प्लस कोविड वेरिएंट (Delta Plus Variant) के 27 नए केस सामने आए हैं, जिससे इस वेरिएंट की चपेट में आए कुल संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है. गढ़चिरौली और अमरावती में 6-6, नागपुर में 5, अहमदनगर में 4, यवतमाल में 3, नासिक में 2 और भंडारा जिले में 1 मामला पाया गया है.
यह भी पढ़ें: WHO की सक्षम देशों से अपील, कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज फिलहाल न लगाएं...पिछडे़ देशों की करें मदद
वहीं BMC ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि जीनोम टेस्ट के लिए भेजे गए 188 सैंपल्स में से 128 में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है. वहीं 2 और सैंपल्स में कोरोना का अल्फा वेरिएंट (Corona Alfa Variant) पाया गया है. थोड़ी राहत की बात यह है कि इन सैंपल में खतरनाक डेल्टा प्लस वेरिएंट किसी भी सैंपल में नहीं मिला है, लेकिन डेल्टा वेरिएंट के काफी मरीज मिले हैं.