दिग्गज एक्टर रहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के रियलिटी शो 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) के क्रू से जुड़े लोगों के बीच 'कोविड धमाके' की ख़बर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो से जुड़े कम से कम 18 लोग इस बीमारी के लिए पॉज़िटिव पाए गए हैं. बीते कुछ दिनों से देश भर पर पड़ी कोविड की दूसरी लहर की मार का सबसे ज़्यादा असर महाराष्ट्र पर पड़ा है. इस बीमारी ने एंटरटेनमेंट जगत की कमर एक बार फिर से तोड़ दी है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते के अंत में जब गुडगांव स्थित इस शो के सेट पर इतने लोगों के पॉज़िटिव होने की जानकारी आई तो अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि माधुरी इस शो में जज हैं.