बिहार की नीतीश सरकार ने स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने 4 जनवरी 2021 से सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है. स्कूलों के साथ कोचिंग संस्थान को भी संचालित करने की इजाजत मिल गई है.
सरकार के नए आदेश के मुताबिक, सीनियर सेक्शन यानी कि 10वीं और 12वीं की नियमित क्लासें होंगी. इतना ही नहीं, स्कूल आने वाले बच्चों को सरकार मुफ्त में मास्क भी देगी. सरकार ने स्कूलों के साथ हॉस्टल भी खोलने का भी निर्देश जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक, 15 दिनों की समीक्षा के बाद जूनियर क्लास को खोलने पर कोई फैसला आ सकता है.