1 मैच, 3 टीम, 36 ओवर... साउथ अफ्रीका में क्रिकेट नए अंदाज वाला

Updated : Jun 18, 2020 08:33
|
Editorji News Desk

27 जून को साउथ अफ्रीका के सभी बड़े क्रिकेट सितारे 36 ओवर के एक दिलचस्प मुकाबले के लिए सेंचुरियन के मैदान पर उतरेंगे. क्रिकेट स्टार्स किंगफिशर्स, काइट्स और इगल्स नाम के 3 टीमों में बंटे होंगे और हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे. एबी डीविलियर्स , कैगिसो रबाडा और क्वांटन डि कॉक इन तीन टीमों के कप्तान होंगे. इस मैच का मकसद क्रिकेट जगत से जुड़े उन लोगों के लिए फंड जुटाना होगा, जो कोरोना काल में बुरे समय से गुजर रहे हैं. 3 टीम क्रिकेट फॉर्मेट में खेला जाने वाला ये मुकाबला क्रिकेटर्स और फैंस के लिए अपने तरीके का पहला अनुभव होगा.

 

Cricketsouth africaसाउथ अफ्रीका

Recommended For You