देशभर में जारी किसान आंदोलन को लेकर BJP का कोई न कोई नेता आरोप लगाता ही रहता है. ताजा आरोप BJP के महासचिव अरुण सिंह ने लगाया है. उनके मुताबिक पूरे आंदोलन में एक फीसदी किसान भी शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि किसान भोले-भाले हैं, लेकिन इनमें टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग घुस गए हैं. बता दें कई बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री कह चुके हैं कि कुछ राजनीतिक दल और लेफ्ट संगठनों ने किसानों के आंदोलन को हाईजैक कर लिया है और हिंसा करने के लिए भड़काया जा रहा है.