Samsung ने A-सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy A32 का 4G वेरिएंट ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल की दो अहम खासियत इसकी 5000mAh की बैटरी और कुल पांच कैमरे हैं. रियर पैनल पर 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा, जबकि फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. सैमसंग ने Galaxy A32 की जिन चीजों से पर्दा नहीं उठाया है वो हैं, कीमत और प्रोसेसर. जाहिर है कि इस हैंडसेट की कीमत इसके 5G वेरिएंट से कम रखी जाएगी. सैमसंग ने पिछले साल अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A42 को पेश किया था.