AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा करार दिया. ओवैसी ने कहा कि देश के गृह मंत्री को संसद में झूठे बयानों से बचना चाहिए. ओवैसी बोले कि महबूबा की बेटी को अपनी मां से मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है क्योंकि जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार के इशारों पर अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. ओवैसी ने ये बयान गृह मंत्री के उन दावों के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं.