शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' को सिनेमाघरों में अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. जहां NBT ने इसे सुपरहिट बताकर 3.5 स्टार दिया है, तो वहीं NDTV ने फिल्म की लंबाई को तंग और थकाने वाला बताकर 2 स्टार दिए. News18 और द हिंदू ने इसे महिला विरोधी बताते हुए 2 स्टार दिए हैं. आइए देखते हैं फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने क्या कहा. BYTES